Thursday, March 9, 2017

अटेर और बांधवगढ़ उपचुनावों की घोषणा ,प्रत्याशी लगभग तय

अटेर और बांधवगढ के उपचुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों की घोषणा कर दी है ,चुनाव के लिए मतदान 9 अप्रैल को होगा,13 अप्रैल को मतगणना होगी ,नामांकन 14 मार्च से 21 मार्च तक भरे जाएंगे,कांग्रेस और बी जे पी उम्मीदवारो के नाम लगभग तय हो गये है बी जे पी अटेर से अरविंद भदोरिया को उतारने की तैय्यारी मे है इसिलिये उसने टिकिट के एक अन्य दावेदार  मुन्ना  सिंह भदोरिया को लाल बत्ती से नवाज दिया है ...वही कांग्रेस से अटेर के लिये स्वर्गीय सत्यदेव कटारे के पुत्र हेमंत कटारे का नाम तय है ..अटेर मे हेमंत को सिम्पेथी वोट मिलना तय है तो बी जे पी इस बार भीतरघात से बचने की तैय्यारी मे है और असंतुष्टो को साध रही है ये सीट नेता प्रतिपक्ष रहे सत्यदेव कटारे के  निधन से खाली हुयी है वही बांधवगढ से सांसद ज्ञान सिंह के बेटे शिवनारायण सिंह को टिकिट मिलना तय माना जा रहा हई हालंकि वहाँ पार्टी मे इसका विरोध भी शुरु हो गया है ...वही बांधवगढ से कांग्रेस पिछला चुनाव बेहद कम वोटो से हारे प्यारेलाल बैगा को उतारने का मन बना चुकी है ...

No comments: