Monday, March 6, 2017

भोपाल में बन गयी नए संजय दत्त की नयी जेल !

#sanjay datt #ranbir kapoor
फ़िल्म अभिनेता संजय दत्त की बायोपिक की शूटिंग के लिए रणबीर कपूर इन दिनों भोपाल में है सोमवार को फ़िल्म का जेल  के अंदर का शॉट फिल्माया गया है रणबीर के साथ अनुष्का शर्मा भी भोपाल पहुंची है आप भी देख लीजिये नए संजय दत्त की नयी जेल जैसी है हालांकि इसके लिए भोपाल की पुरानी जेल को रंगरोगन कर नया बनाया गया है

No comments: