Tuesday, March 7, 2017

आतंकियों ने किया भोपाल उज्जैन पैसेंजर में ब्लास्ट ! एम पी टाइम्स ने पहले ही जताई थी आशंका,

# blast # train # MP # ujjain #terrorist
भोपाल उज्जैन पैसेंजर में कालापीपल के पास ब्लास्ट हुआ है घायलो की मदद के लिए एम्बुलेंस पहुँच गयी है सात घायलो को कालापीपल अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है जिनमे 3 महिलाये शामिल है  जांच के लिए गृह मंत्री ने भोपाल से एक टीम रवाना कर दी है घायलो को उज्जैन ले जाने की खबर है एम् पी टाइम्स ने उज्जैन के एक प्रोफ़ेसर के हवाले से पहले ही रेल मंत्रालय को आगाह किया था की सिमी ऐसी गतिविधियों को अंजाम दे सकता है पटना रेल हादसे की  NIA की जांच में भी इससे सम्बंधित जानकारी आने की सूचना थी...इस मामले में अब तक चार संदिग्धों को पकड़ लिया गया है लखनऊ से एक के साथ मुठभेड़ जारी है...लेकिन एक बात की आशंका बढ़ गयी है की कहीँ उज्जैन तो आतंकियों के निशाने पर नहीं है...

No comments: