Thursday, March 2, 2017

कांग्रेस विधायक गैस सिलिंडर लेकर पहुंचे विधानसभा

#LPG rate #proteste# congress MLAकांग्रेस विधायको ने गैस सिलिंडर की कीमत बढाए जाने के विरोध में एम् पी विधानसभा का सिलिंडर लेकर घेराव किया है...कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ,रामकिशन दोगने,युवक कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी समेत आधा दर्जन कांग्रेसी विधायक साइकिल में सिलिंडर बांधकर विधानसभा पहुंचे जहां  कर्मियो ने उन्हें रोक लिया...विधायक जीतू पटवारी ने कहा की महंगाई रोकने का वादा कर मोदी सत्ता में आये अब महंगाई से जनता परेशान है

No comments: