Thursday, March 23, 2017

जुलानिया मामला इंटेलिजेंस जांच शुरू !,जान लीजिये इनके दो महीने में 6 विवाद

सूत्रो के मुताबिक़ ACS एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास के प्रमुख सचिव आर एस जुलानिया और संतोष मिश्रा के बीच हुए विवाद की जांच शुरू हो गयी है मामले में अब ये भी सामने आया है की दोनों अधिकारियो के बीच सबसे पहले बहस विधानसभा में मंत्री कक्ष में हुयी थी ..इस मामले में इंटेलिजेंस की टीम ने एक मंत्री के स्टाफ से जानकारी ली है हम आपको बता दे की भाजपा विधायको ने भी इसके पहले सी एम् से जुलानिया की शिकायत की है...जुलानिया ने जनवरी में कुछ ऐसे अफसरों को निलंबित कर दिया था जिन्हें 26 जनवरी पर अच्छे कार्य के लिए पुरुस्कृत किया गया था जुलानिया और रमेश थेटे विवाद भी जमकर चर्चा में रहा है इतना ही नहीं तेजस्वी नायक भी जुलानिया से काफी परेशान रह चुके है

No comments: