#UP #Rajnath Singh
विश्वसनीय सूत्रो के मुताबिक़ राजनाथ सिंह ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे ...हालांकि राजनाथ के अलावा योगी आदित्य नाथ का भी नाम भी आ सकता है...विधायक दल आज अपना नेता चुन लेगा ...एम् पी टाइम्स के पास आ रही खबरों के मुताबिक़ शाह और मोदी ने ये तय कर लिया है की एम् पी को लेकर भी बढे निर्णय लिए जाने है हालांकि फैसला 21 मार्च तक टल सकता है क्योंकि खबर ये है की इस समय संघ और पार्टी में जमकर टकराव की स्थिति बनी है लेकिन बड़ी बात ये है संसदीय बोर्ड के अस्सी फ़ीसदी लोग मोदी शाह की जोड़ी के साथ है और ये जोड़ी एम् पी में भी परिवर्तन चाहती है लेकिन केंद्रीय केबिनेट और एम् पी को लेकर सारे निर्णय 21 मार्च को ही होंगे ...वही उत्तर प्रदेश से दो और सांसद केबिनेट मंत्री बन सकते है दूसरी तरफ वाराणसी में भैरव मंदिर में पूजा करने पहुंचे मनोज सिन्हा को सांसद प्रहलाद पटेल ने शुभकामनाये दी है....सूत्रो के मुताबिक़ मध्य प्रदेश में कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है ...आज मध्य प्रदेश के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति के बाद प्रदेश में पेंडिंग चल रहे कुछ बड़े मामलो को लेकर भी तेजी आ सकती है...और माना जा रहा है की एक बड़े हाईप्रोफाइल मामले में जल्द ही अदालती निर्देश जारी हो सकते है ...
विश्वसनीय सूत्रो के मुताबिक़ राजनाथ सिंह ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे ...हालांकि राजनाथ के अलावा योगी आदित्य नाथ का भी नाम भी आ सकता है...विधायक दल आज अपना नेता चुन लेगा ...एम् पी टाइम्स के पास आ रही खबरों के मुताबिक़ शाह और मोदी ने ये तय कर लिया है की एम् पी को लेकर भी बढे निर्णय लिए जाने है हालांकि फैसला 21 मार्च तक टल सकता है क्योंकि खबर ये है की इस समय संघ और पार्टी में जमकर टकराव की स्थिति बनी है लेकिन बड़ी बात ये है संसदीय बोर्ड के अस्सी फ़ीसदी लोग मोदी शाह की जोड़ी के साथ है और ये जोड़ी एम् पी में भी परिवर्तन चाहती है लेकिन केंद्रीय केबिनेट और एम् पी को लेकर सारे निर्णय 21 मार्च को ही होंगे ...वही उत्तर प्रदेश से दो और सांसद केबिनेट मंत्री बन सकते है दूसरी तरफ वाराणसी में भैरव मंदिर में पूजा करने पहुंचे मनोज सिन्हा को सांसद प्रहलाद पटेल ने शुभकामनाये दी है....सूत्रो के मुताबिक़ मध्य प्रदेश में कोई चौंकाने वाला नाम सामने आ सकता है ...आज मध्य प्रदेश के नए चीफ जस्टिस की नियुक्ति के बाद प्रदेश में पेंडिंग चल रहे कुछ बड़े मामलो को लेकर भी तेजी आ सकती है...और माना जा रहा है की एक बड़े हाईप्रोफाइल मामले में जल्द ही अदालती निर्देश जारी हो सकते है ...

No comments:
Post a Comment