Tuesday, February 7, 2017

कटॅनी मामला - MPTIMES.COM की खबर का असर ,सिर्फ पाठक ही नही कोई और भी मुश्किल मे

एम पी टाईम्स ने सबसे पहले "मिनरल्स बुक आफ इंडिया" की रिपोर्ट के आधार पर ये खुलासा किया था की कटॅनी की एक मिनरल्स कम्पनी ने किस तरह पिछले 6 सालो मे बाक्साईट की मांग कम होने के बावजुद अपनी कमाई को स्थिर और बढता हुआ बताया था ..ई डी की जांच अब उसी दिशा मे बढ रही है और इंकम टेक्स ने मंत्री संजय पाठक के परिजनो की कम्पनी "आनंद माईनिंग कार्पोरेशन " को नोटिस जारी कर दिये है ....सिर्फ इतना ही नही खबर ये भी है की प्रदेश के एक बडे दिग्गज नेता के परिजनो की मुश्किले भी इससे बढ सकती है ..आपको बता दे की हमने बाक्साईत बिक्रि का वो ग्राफ भी बताया था जिसमे पिछले 6 सालो मे निर्यात गिरा था लेकिन सुत्रो के मुताबिक इसके बावजुद इस कम्पनी ने अपने व्यापार मे कोई गिरावट नही दिखायी ..जिसके बाद ई डी का शक मनी लांड्रिंग को लेकर बढ गया की कहीँ इस कम्पनी के खातो से किसी और काम के लिये तो पैसो का ट्रांजिक्शन नही हो रहा ..लेकिन बडी खबर ये है की सिर्फ संजय पाठक की इससे मुश्किले नहीँ बढने वाली ..दोनो ही पार्टियो के कई नाम है जो इस खेल मे उलझ सकते है ....जिसमे एक दिग्गज नेता के परिजनो का तो सीधा सम्बंध बताया जा रहा है.....इंदौर मे कुछ लोगो के बयान भी दर्ज किये जाने की खबर है जो आगे चलकर इस जांच मे बढे सबुत बन सकते है....... 

No comments: