जनसम्पर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज आये आम बजट को एक निश्चित दिशा में बढ़ने वाला बजट बताया है उन्होंने कहा कि बजट में कर ढांचा को वैसा ही रखा गया गया है जैसा की चाणक्य नीति में उल्लेखित है ...नरोत्तम मिश्रा राजनैतिक दलों केचन्दे के लिए जो शर्ते रखी गयी है वो कोई 56 इंच के सीने वाला प्रधानमंत्री ही शामिल कर सकता है..टेक्स स्लैब में परिवर्तन को उन्होंने जनता के हित में बताया और बजट की जमकर सराहना की है...मिश्रा ने कहा कि इस शानदार बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को बधाई देता हूँ....

No comments:
Post a Comment