Wednesday, February 8, 2017

भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिन्दू है:मोहन भागवत

विराट हिन्दू सम्मलेन को संबोधित करने पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि भारत में रहने वाला हर व्यक्ति हिन्दू है अपने संबोधन की शुरुआत बेहद रोचक तरीके से करते हुए उन्होंने कहा की बिहार में मुझे संघ के काम से जब जाना पड़ा तो मुझे मुजफ्फपुर में मुझसे पूछा गया की "आपका पाजामा खींच लू क्या" असल में वो धोने के लिए पूछ रहा था लेकिन मैं सोचा की  उतारने की बात कर रहा है तो मैं डर गया..एक ही प्रकार की भाषा बोली जानी चाहिए
भागवत ने कहा की हम संकल्प ले की हम सब एक है और एक दूसरे के साथ भेद का आचरण नहीं करेंगे। इनके साथ ही भागवत ने लोगो से पर्यावरण संरक्षण और देश का गौरव बढ़ाने वाले कामो को करने का संकल्प लेने को कहा। अपने पूरे उद्बोधन में उन्होंने सामाजिक समरसता पर जोर दिया।  सरसंघ चालक ने उद्बोधम के प्रारंभ में कहा कि  जब हम हिन्दू समाज कहते है तो उसका मतलब संगठित समाज होता है।अगर हम में भेदभाव है तो हम समाज नहीं बीमार समाज हो गए। भागवत ने कहा कि आज बाहरी दुनिया एक हो रही है । पर हमारे देश में ऐसा नहीं है। उन्होंने देश की  विविधताओं को लेकर कहा कि सब विविधताओं को स्वीकार करे,विविधताओं से सुंदरता बढ़ती है। हम सब हिन्दू है।भारत माता को हिंदुस्तान कहते है। हिंदुस्तान में हिन्दू।लोग रहते है। अगर देश में राष्ट्रीय मुस्लिम मंच है तो भारत माता की आरती करेगा ही। इबादत से मुसलमान पर राहट्रीयता से हिन्दू। अगर समाज है तो हमें एक होना ही पड़ेगा।  देवी देवताओं जात पात के भेद को छोड़कर। ।सरसंघ चालक ने कहा कि आज दुनिया में पंथ संप्रदाय को लेकर रक्तपात चल रहा है ऐसे में मनुष्यता को बचाने का उपाय हमारे पास है। आम्मेलन को संत सतपाल महाराज ने भी संबोधित किया उनजोने महिला सशक्तिकरण पर अपने उद्बोधन में माता अनुसुइया, सावित्री,सुभद्रा के वृतांत सुनाकर लोगो को महिला शक्ति के बारे में समझाया। उन्होंने सरकार से महिला शाहक्तिकरन के लिए और अधिक योजमाये बनाने की अपील की।

No comments: