Saturday, February 25, 2017

माँ ने खुलवायी पुलिस से बेटे की मौत के केस की बंद डायरी ,दो संदिग्धो का होगा नार्को टेस्ट

भोपाल के अयोध्या बाईपास पर सितम्बर 2015 मे हुयी आदित्या मौर्या की मौत के मामले मे दो संदिग्धो का नार्को टेस्ट होगा ...आदित्या की मौत सडक दुर्घटना मे हुयी थी और इस केस की जांच पुलिस ने लगभग बंद कर दी थी लेकिन आदित्या की माँ किस्मत मौर्या ने इस मामले की जांच एक प्राईवेट डिटेक्टिव से करवाकर कुछ ऐसे सबुत इकठ्ठे किये की पुलिस ने अब इस मामले मे दो संदिग्धो के नार्को टेस्ट करवाने का फैसला लिया है जिसके लिये टीम जल्द ही दिल्ली रवाना होगी
इसके पहले किस्मत ने ही अपने दम पर वो कार ढूंढ निकाली थी जिससे आदित्य की टकराकर मौत हुयी थी 

No comments: