Thursday, February 2, 2017

प्रतिभा है तो आरक्षण की जरुरत नहीं:शिवराज

#CM Shivaraj  #reservation
   सी एम् हाऊस में आयोजित एन सी सी और एन एस एस के छात्रों के सम्मान समारोह के दौरान सी एम् शिवराज ने जो कहा,उससे उनके आरक्षण को लेकर मत ओर सवाल उठ सकते है ...कभी ये कहने वाले शिवराज की"आरक्षण को कोई माईका लाल  नहीं हटा सकता" आज सी एम् हाऊस मे  ये कहते नजर आये की "प्रतिभा है तो आरक्षण की जरुरत ही क्या है",,

3 comments:

Unknown said...

आरक्षण योग्यता की कमी या अधिकता के कारण नहीं है। आरक्षण समाज के सभी लोगों प्रतिनिधित्व सुनिश्चत करने के लिए है जिन्हे जाति वर्ण से बाहर कर सदेव उपेक्षित किया गया है।

Unknown said...

आरक्षण योग्यता की कमी या अधिकता के कारण नहीं है। आरक्षण समाज के सभी लोगों प्रतिनिधित्व सुनिश्चत करने के लिए है जिन्हे जाति वर्ण से बाहर कर सदेव उपेक्षित किया गया है।

Unknown said...

आरक्षण योग्यता की कमी या अधिकता के कारण नहीं है। आरक्षण समाज के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चत करने के लिए है जिन्हे जाति वर्ण से बाहर कर सदेव उपेक्षित किया गया है।