Sunday, February 26, 2017

AICC बदलेगी कई प्रभारी महासचिवो के राज्य ,मोहनप्रकाश पर भी लटकी तलवार

एक तरफ तो मोहनप्रकाश को लेकर राहुल गांधी को भेजी गयी फर्जी चिट्ठी के चर्चे है वही दुसरी तरफ AICC  ने अब प्रभारी महासचिवो की नियुक्ति का नया फार्मुला तैय्यार किया है ..साथ ही अब युवा चेहरो को बडी जिम्मेदारी देने की तैय्यारी भी कांग्रेस मे चल रही है ...इनमे ज्योतिरादित्या सिंधिया ...जितेंद्र सिंह ,सचिन पायलट ,प्रिया दत्त के साथ राजा बरार और जीतु पटवारी जैसे नाम शामिल है ..कहा जा रहा है इनमे से कुछ को प्रभारी महासचिव बनाया जायेगा और कुछ राष्ट्रीय सचिव बनाये जा सकते है ..साथ ही आने वाले दिनो मे जिन राज्यो मे चुनाव है उनकी जिम्मेदारी इन नेताओ को दी जा सकती है .....मध्य प्रदेश के प्रभारी मोहनप्रकाश की जगह भी किसी युवा नेता को मध्यप्रदेश की कमान सौपने की तैय्यारी है ये नाम राजा बरार या फिर जितेंद्र सिंह का भी हो सकता है ...हालांकि राहुल गांधी के प्रयोग से अभी खुद सोनिया गांधी सहमत नही बताई जा रही है ऐसे मे उत्तर प्रदेश चुनाव के परिणाम ही ये तय करेंगे की कांग्रेस अब युवा जोश के साथ चलेगी या पुराने कंधो पर ..........

No comments: