Thursday, February 2, 2017

बरी होने के बाद ये हो सकता है साध्वी प्रज्ञा का अगला कदम ......

    #Sadhvi Pragya
देश भर मे चर्चित हुये सुनील जोशी हत्याकांड मे साध्वी प्रज्ञा समेत 8 लोगो को पुरी तरह बरी कर दिया गया है ....देवास की जिला कोर्ट मे हुयी सुनवाई  मे ए डी जे राजीव आप्टे ने 2007 के इस हत्याकांड मे साध्वी प्रज्ञा ,हर्षद सोलंकी,आनंदराज कटारीया समेत 8 आरोपियो को बरी कर दिया है ....इसके पहले NIA ये कह चुका है कि उसे साध्वी की जमानत पर कोई आपत्ति नहीं है ऐसे में माना जा रहा है कि उनकी जमानत अर्जी भी जल्द स्वीकार हो जायेगी...इस मामले की चार्जशीट फाईल होने पर मामले को  NIA  की विशेष कोर्ट ट्रांसफर किया गया था......
इस बीच मे ईलाज के लिये आयी साध्वी प्रज्ञा प्रदेश सरकार से बेहद नाराज नजर आयी थी ..और सिन्हस्थ के वक्त जब पुलिस द्वारा उन्हे अनुमति नही दी गयी थी तब उनका गुसा और भडक गया था ..उन्होने कहा था की वो राज्य सरकार को लेकर बहुत कुछ् कहना चाहती है लेकिन  समय आने पर ...हालंकि साध्वी ने पी एम मोदी की तारीफ भी की थी ....ऐसे मे माना जा रहा है की वो मोदी और अमित शाह से भी जुड सकती है ....उत्तर प्रदेश चुनाव को देखते हुये भी उनके सक्रिय होने की उम्मीद की जा रही है हालंकि उनका स्वास्थ्य पिछले कई दिनो से लगातार खराब रहा है .....
       साध्वी अभिनव भारत या किसी अन्य सामाजिक सामाजिक संस्था से के साथ सक्रिय भी सक्रिय हो सकती है .....
        आपको बता दे की अभिनव भारत की स्थापना 1904 मे की गयी थी लेकिन संस्था बनाने वाले वीर सावरकर ने ही इसे 1952 मे विगठित कर दिया था ..बाद मे नाथुराम गोडसे की बेटी और भतीजी ने इसे पुनः शुरु किया था ....जिसमे बाद मे साध्वी प्रज्ञा और कर्नल पुरोहित जैसे नाम जुडे थे ..जिन्होने जुडने के बाद सेना और बालीवूड के लोगो को भी संस्था से जोडा था ...मालेगांव ब्लास्ट की घटना की जांच के दौरान 2013 मे महाराष्ट्र सरकार ने इस प्रतिबंध की मांग की थी जिसे गृह मंत्रालय ने ठुकरा दिया था  आपको बता दे की बी जे पी के सीनीयर लीडर मुरली मनोहर जोशी से जुडे लोग इस समय सामाजिक सारोकार से जुडी कुछ संस्थाये चला रहे है साध्वी इनमे से किसी एक से भी जुड सकती है ......

...

No comments: