बड़वानी में सी एम् शिवराज के कार्यक्रम के दौरान हंगामे की खबर है ये हंगामा विधानसभा के प्रभारी नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन को लेकर हुआ है..असल में पहले बाला बच्चन को भाषण का मौक़ा न दिए जाने पर कांग्रेसियो ने जमकर नारेबाजी की तो बाद में जब उन्हें भाषण के लिए बुलाया गया तो भाजपाईयो ने हंगामा कर दिया....हालांकि सी एम् शिवराज ने ही बाला बच्चन को भाषण देने के लिए बुलवाया था...लेकिन बाला बच्चन ने जैसे ही कुछ समस्याओ का जिक्र किया हंगामा हो गया...
No comments:
Post a Comment