संघ से जुडी एक संस्था ने एम पी में नर्मदा किनारे हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर पुरी सरकार यानि नेताओ और ब्युरोक्रेट्स को कटघरे मे खडा किया है .. नुक्कड नाटक के जरिये संघ से जुडे लोगो की इस संस्था ने नर्मदा यात्रा के दौरान ये नुक्कड नाटॅक आयोजित कर बी जे पी और राज्य सरकार को बडे सवालो मे ला खडा किया है युवाओं की ये टोली जगह जगह नुक्कड़ नाटक कर नर्मदा नदी की वेदना को दिखाने की कोशिश कर रही है.. टोली नाटक के जरिए बता रही है कि नर्मदा में रेत का अवैध उत्खनन नेता, प्रशासन और खनन माफिया के गठजोड़ की कहानी है.. जो लगातार उत्खनन कर नर्मदा के सीने को छलनी कर रहा है.. हालंकि ये नाटक लोगों को जागरूक करने के लिए है ,लेकिन इस नाटक के आमन्त्रण संदेश से लेकर संचालको तक मे संघ से जुडे लोगो के नाम शामिल है ,नाटॅक के मंचन मे ये बताया जाता है की कैसे नेता अधिकारी और रेत माफिया मिलकर नर्मदा नदी को छलनी कर रहे है ..हालंकि इसे संघ से जुडी दो संस्थाओ की आपस के हित की लडाई भी बताया जा रहा है जिसमे से एक संस्था को एक केंद्रीय मंत्री का वरदहस्त प्राप्त है ...........

No comments:
Post a Comment