BJP leader Kailash Vijayavargiy tweeted on "Shahrukh & kabil"
बी जे पी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शाहरुख पर निशाना साधा है."उन्होने अपने ट्वीट मे कहा है की जो रईस देशभक्त नही हो वो किसी काम का नही ..... इसके पहले जनवरी 2016 में उन्होंने आमिर खान के असहिष्णुता वाले बयान पर कहा था, 'असहिष्णुता की बात करने वालों का इलाज करना पड़ता है. अभी एक का इलाज हुआ है, दूसरा अभी बाकी है. दंगल में मंगल करना है ध्यान रखना.' हालंकि इसके बाद बी जे पी शासित राज्यो मे दंगल टेक्स फ्री हुयी जिनमे उनका अपना स्टेट एम पी भी है उसी समय विजयवर्गीय ने असहिष्णुता पर शाहरुख खान का भी विरोध किया था. विजयवर्गीय ने शाहरुख खान को देशद्रोही बता दिया था. कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर कहा था कि शाहरुख खान रहते भारत में हैं पर उनका मन सदा पाकिस्तान में रहता है. उनकी फिल्मों यहां करोड़ो कमाती हैं पर उन्हें भारत असहिष्णु नजर आता है. यह देशद्रोह नहीं तो क्या? उन्होंने मुंबई बम धमाकों का भी जिक्र किया और ट्वीट किया, 'जब 1993 में बॉम्बे में सैंकड़ों लोग मारे गए तब शाहरुख खान कहां थे? जब मुम्बई पर 26/11 को हमला हुआ तब शाहरुख कहां थे? कैलाश लगातार खान स्टार्स पर हमला करते आये है .....कैलाश ने "रईस " के साथ ही रीलीज हो रही काबिल का साथ देने की भी बात की है......

No comments:
Post a Comment