Saturday, January 21, 2017

संजय पाठक मामला -" पडोसियो की अलग अलग राय" दुखी है रामपाल तो गुस्से मे है अजय सिंह


अजय सिंह

संजय पाठक के पडोसी मंत्री रामपाल सिंह इस प्रकरण से बहुत दुखी है  उन्होने पाठक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये कहा है की बिना जांच के किसी को दोषी नही कहा जा सकता और ऐसे मे आरोपो से घिरे व्यक्ति के परिवार को दुख जरुर होता है ,मै इस सबसे बेहद दुखी हुँ.....  लेकिन वही संजय पाठक के दुसरे पडोसी अजय सिंह ने एक बार फिर नंद कुमार सिंह चौहान ,संजय पाठक और विनय सह्स्त्रबुद्दे सब पर सवाल खडे किये है और कहा है की पाठक के मंत्री बनने मे लेन देन हुआ है तो कोई उन्हे हटायेगा कैसे ............

No comments: