Thursday, January 19, 2017

आने वाले वक्त में कोई हिंदू भी अमेरिका का प्रेसिडेंट बन सकता है:ओबामा

Any Hindu may be American president in future:Obama
*आने वाले वक्त में कोई हिंदू भी अमेरिका का प्रेसिडेंट बन सकता है.*


ओबामा ने व्हाइट हाउस में अपनी आखिरी प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में अमेरिका में कोई हिंदू भी राष्ट्रपति होगा. ओबामा बोले कि आने वाले समय में महिला, हिंदू, यहूदी या फिर लैटिन अमेरिकी मूल के व्यक्ति भी राष्ट्रपति बन सकता है. अपनी प्रेस कांफ्रेंस में नस्लीय भेदभाव पर चर्चा करते हुए ओबामा ने कहा कि जिस शख्स में काबिलियत होती है, वह अपने नस्ल और जाति को छोड़ कर आगे बढ़ सकता है.

No comments: