Sunday, January 22, 2017

कटॅनी मामले का है बीजींग ओलम्पिक से कनेक्शन !

   
कटॅनी  हवाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।  सूत्रों के मुताबिक कटनी पुलिस द्वारा चार प्राथमिकियां दर्ज करने के बाद ईडी ने पीएमएलए के तहत एक मामला दर्ज किया है। मामले की जांच के लिए अब प्रवर्तन निदेशालय की ओर से इंदौर और मुम्बई की टीम इसकी जांच शुरु कर चुकी है ..हमने ही इसके चाईना कनेक्शन का सबसे पहले खुलासा किया था हमने ही बताया था कि इसकी जांच ई डी करेगा ..अब आगे 

कटनी मामले मे अब सबसे पहले ये बता दे की मनी लंड्रिंग की शुरुआत कैसे हुयी .......

बीजींग ओलम्पिक का है  कनेक्शन----2013 की "इंडियन मिनरल्स बुक" का ये ग्राफ उस कहानी को कहता है जिससे कटनी मनी लांड्रिंग मामले की शुरुआत हुयी.......इस ग्राफ से जाहिर है की 2006 से 2008 के बीच बाक्साईट की सबसे ज्यादा खपत और निर्यात हुआ और ये बाक्साईट पहुंचा चीन "बीजींग ओलम्पिक " के लिये सुत्रो के अनुसार  कटॅनी हवाला मामलो को लेकर  विवादो मे रही एक फर्म की किस्मत  भी यही चमकी और यही से उदय हुआ रजनैतिक घराने के एक युवा का भाग्योदय भी ......अचानक मिट्टी सोना बन गयी ..क्युंकि चाईना ने जरुरत के लिहाज से एक खराब बाक्साईट को भी तकनीक के माध्यम से उपयोग मे लिया ,,और मिट्टि के भाव खरीदि गयी खदानो से सोना मिलने लगा ...और चंद दिनो मे ही वो शख्स अरबपति हो गया ..लेकिन बीजींग ओलम्पिक के बाद चाईना से बाक्साईट की डिमांड कम हो गयी और शुरु हुआ नया खेल............
ये खेल था मनी लांड्रिंग का....मिनरल्स के एक्स्पोर्ट के नाम पर पैसो के ट्रांजिक्शन का खेल और चाईना से कई व्यापरियो के लिये चाईनिज प्रोडक्ट बुलाने के लिये कमीशनखोरी का खेल .......इसके लिये ढूंढा गया एक ऐसे शख्स को जो जाली सिग्नेचर कर सकता हो ...ताकि कभी कोई फंसे ना...2009 से शुरु हुये इस फर्जीवाडे मे ढेरो फर्जी अकाऊंट खोले गये और एम पी ,उडिसा ,यु पी,छत्तिसगढ  और बिहार मे चाईना प्रोडक्ट की सप्लाई का हब बन गया कटनी ....माल किसी भी रास्ते से आये  लेकिन सबसे कठिन काम आसान हो गया था ......यही कारण है की एम पी टाईम्स मानता है ये मामला स्थानीय स्तर पर तो हवाला का है लेकिन आगे जाकर हो जाता है फेरा के उल्लंघन का ....और सुत्रो की माने तो ई डी की जांच के बाद ये मामला 500 करोड का नही 5000 हजार करोड का भी निकल सकता है ....
2011 मे पड़ी किस  राजनेता की नजर........खुलासा अगले रविवार-9बजे

No comments: