Friday, January 20, 2017

नोटबंदी से बढ़ी बी जे पी की फंडिंग की मुश्किलें,अब सभी जिलो में पार्टी खोलेगी बैंक खाते...

BJP's Funding trouble due to demonetisation नोटबंदी को लेकर कांग्रेस पुरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है और बी जे पी समर्थन में बयानबाजी...लेकिन इस नोटबंदी से बी जे पी की फंडिंग पर भी असर पड़ता दिख रहा है...मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की इसको लेकर बड़ी बैठक बी जे पी कार्यालय में हो रही है जिसमे बी जे पी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान भी मौजूद रहे ...पार्टी के जिलाध्यक्ष अब तक सीधे जो चन्दा लेते आये थे वो अब नहीं ले सकेंगे ...बी जे पी की इस बैठक में CA वेणु थापर ये बताने आयी है की अब पार्टी के लिए फंड जुटाते समय क्या प्रक्रिया अपनाये...अब पार्टी सभी जिलो में जिला भाजपा के नाम से खाते खोलेगी...मुश्किलें हालांकि पार्टी को इसमे और भी आ रहे है लेकिन ये जिगर के उस दर्द के समान है जो ऊपर से नहीं दीखता....


No comments: