Thursday, January 26, 2017

अर्नब गोस्वामी का नया चेनल"रिपब्लिक " आज से शुरु ,सुब्रह्मण्यम स्वामी ने ली नाम पर आपत्ति

Subramanian Swamy wrote letter to I & B ministry #"Republic   

आज से अर्णब  गोस्वामि का नया न्युज चेनल "रिपब्लिक "शुरु हो रहा है  लेकिन  इसके नाम को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी ने आपत्ति ली है ..स्वामी ने कहा है की ये कानुन का उल्लंघन है और मैंने इसके लिये अर्णब को चेताया भी है स्वामी के मुताबिक इसके लिये उन्होने चेनल मे पैसा लगाने वाले बी जे पी के राज्यसभा सांसद चंद्रशेखर को भी पत्र लिखा है लेकिन स्वामी  हैरान है की उनके आफिस से भी कोई रिसपांस नही आया है ....हालंकि चंद्रशेखर के आफिस ने ये पहले ही बता दिया है की "रिपब्लिक "चेनल के कर्ता धर्त्ता अर्णब और उनकी टीम ही है ......जिसके बाद स्वामी ने एक पत्र सुचना एवम प्रसारण मंत्रालय को लिखा है ......

No comments: