Saturday, January 21, 2017

संजय पाठक के इस्तीफे की मांग को लेकर AAP ने किया मंत्री के बंगले का घेराव

AAP protested against Sanjay pathak n supported Gaurav Tiwari
आम आदमी पार्टी ने कटनी मामले  को लेकर आज मंत्री सन्जय पाठक के बंगले का घेराव किया ..आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता रेड क्रास अस्पताल से निकलकर जब संजय पाठक के बंगले की तरफ बढ़ रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें रोक लिया इस दौरान AAP कार्यकर्त्ताओ की पुलिस से तीखी झड़प हुयी

No comments: