Sunday, December 11, 2016

बाबा रामदेव का डर#कालाधन

काले धन के खिलाफ अन्ना हजारे के साथ जंग छेड़ने वाले बाबा रामदेव को कौन भूल सकता है। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब बाबा रामदेव ने काले धन के खिलाफ खूब अनशन किये थे, लेकिन अब खुद ही अपने एक विडियो में बुरे फंस गए है। काले धन के खिलाफ बाबा रामदेव ने खूब चर्चा की और लेकिन अब खुद ही बुरे फंसते हुए नजर आ चुके है। दरअसल राजस्थान के अलवर में बाबा रामदेव प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए पहुंचे थे। वहां पर बीजेपी के उम्मीदवार महंत चांदनाथ के साथ काले धन पर चर्चा करते हुए कैमरे में कैद हो गए।
राजस्थान के अलवर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के ठीक पहले महंत चाँदनाथ ने बाबा रामदेव से बात की और कहा कि, “वैसे किसी को कहीं से पैसे लाने में भी बड़ी दिक्कत होती है, हमारे पकड़े भी गए।” तो इस पर जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि, “यहाँ ये सब बातें मत करो बावले हो क्या? यहाँ बातें मत करो।” जिस तरह बाबा रामदेव ने बात कही कि, “यहाँ ये सब बातें मत करो बावले हो क्या?” तो इसका मतलब ये है कि, ये सब अन्दर ही अन्दर बाबा रामदेव सब सेटिंग करते है?
इस विडियो से साफ़ जाहिर होता है कि, बाबा रामदेव भी ऐसे मामलों में मिले हुए है। लेकिन जिस तरह ये बात कर रहे थे उन्हें लग रहा था कि, कोई नहीं देख रहा है लेकिन यह सब कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो चुका था। महंत चांदनाथ अपने पैसे के लेनदेन की तकलीफ बाबा रामदेव को बता रहे थे, लेकिन बाबा रामदेव ने उन्हें यहाँ बात करने के लिए मना कर दिया। इसके बाद महंत चाँद नाथ भी शांत हो गए। अब इसके बाद उनके बीच क्या बात हुई होगी ये बात तो कोई नहीं बता सकता है। लेकिन इस विडियो ने बाबा रामदेव पर कई सवाल खड़े कर दिए है।
बाबा रामदेव एक तरफ तो खुद कालाधन लाने के लिए अनशन करते फिरते है वहीँ दूसरी ओर इस तरह के मामले सामने आ रहे है। हालाँकि, बाबा रामदेव पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई। अभी जब मोदी सरकार सत्ता में है तो बाबा रामदेव की वैसे भी चांदी है क्योंकि बाबा रामदेव ने चुनाव से पहले बीजेपी का और मोदी का खूब प्रचार किया था।

No comments: