Wednesday, November 23, 2016

नोटबंदी के खिलाफ लामबंद विपक्ष


नई दिल्ली. नोटबंदी के खिलाफ अपोजिशन का विरोध जारी है। बुधवार को संसद परिसर में अपोजिशन पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट नजर आईं। 13 पार्टियों के 200 सांसदों के विरोध में उतरने का दावा किया गया। टीएमसी, कांग्रेस, सपा और जेडीयू के सांसद संसद परिसर में गांधी मूर्ति के सामने विरोध करने पहुंचे। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने पार्टी सांसदों के साथ इसमें हिस्सा लिया। कहा- पीएम को संसद में आकर बोलना चाहिए। इस मामले में स्कैम हुआ है। उसकी जेपीसी जांच होनी चाहिए। ममता बनर्जी भी दिल्ली के जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन करेंगी। राहुल गांधी ने क्या रखी 4 मांग...

पहली मांगः कांग्रेस वाइस प्रेसिडेंट ने कहा, ''सबसे पहले हमारी मांग है कि पीएम इस देश को रिप्रजेंट करते हैं तो संसद आएं। पूरी डिबेट में बैठना चाहिए। उसे सुनना पड़ेगा।''
दूसरी मांगः ''हमें लगता है कि इस फैसले के पीछे एक स्कैम है। लगता है कि पीएम और उनके पार्टी प्रेसिडेंट ने अपने लोगों को पहले बताया था। जेपीसी जांच हो।''
तीसरी मांगः सभी पार्टी सभी ब्लैक मनी के खिलाफ लड़ रही हैं। सवाल ये है कि क्यों 100 करोड़ लोगों को परेशान किया गया? देश इस हिसाब से नहीं चल सकता। आपने इकोनॉमी को झटका दे दिया।
- बता दें कि बीजेपी ने कहा था कि राहुल और पूरा अपोजिशन कन्फ्यूज है, समझ में ही नहीं आ रहा है कि वे क्या बोलें और उनकी मांग क्या है?
संसद से लाइव अपडेट्कांग्रेस नेता मल्लिका अर्जुन खड़गे ने कहा, ''पीएम अपना नाम कमाने में लगे हैं। जनता को हो रही असुविधा की ओर उनका ध्यान नहीं है।'धरने में कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट राहुल गांधी भी पहुंचे हैं।संसद परिसर में गांधी मूर्ति के सामने अपोजिशन का विरोध प्रदर्शन। इसमें 13 पार्टियां हिस्सा ले रही हैं।

No comments: