Thursday, November 17, 2016

चंडीगढ़ में मिले इतने नोट की गिनने में हो गयी सुबह


चंडीगढ़ 17 नवंबर 2016 – उद्योगपति जिंदल के बेटे की गाड़ी से नोटों से भरे बैग पकड़े गए। इनकम टैक्स की टीम को नोट गिनते-गिनते सुबह हो गई। कुल कीमत हैरान कर देगी। 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के बाद सरदूलगढ़ पुलिस ने नाके के दौरान हरियाणा के फतेहाबाद निवासी राजकुमार जिंदल के बेटे संदीप जिंदल की फार्च्यूनर गाड़ी में से 1 करोड़ रुपये बरामद किए हैं। पूरी रकम 500-500 के नोटों की है।
आढ़ती इस धनराशि का कोई रिकार्ड पेश नहीं कर सका।  इस बारे पुलिस ने सारी राशि इनकम टैक्स विभाग बठिंडा के डिप्टी डायरेक्टर दलजीत सिंह की टीम को सौंप दी है। गली पड़ताल विभाग करेगा। आढ़ती और उसके ड्राइवर को पुलिस ने देर शाम छोड़ दिया गया है।
सरदूलगढ़ के डीएसपी नरिंदर सिंह व थाना मुखी जगतार सिंह कंग ने बताया कि सूचना के आधार पर सुबह के समय पुलिस ने खैरा कैंचियां पर नाके दौरान एक फॉर्च्यूनर कार को रोका। गाड़ी सवार आढ़ती संदीप व उसका ड्राइवर रामपाल सिंह के पास से 500-500 के नोटों वाली 1 करोड़ रुपये बरामद हुए।
डीएसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि आढ़ती संदीप जिंदल इन पैसों बारे कोई सबूत पेश नहीं कर पाया। इस बारे पुलिस ने सारी राशि इनकम टैक्स विभाग बठिंडा के डिप्टी डायरेक्टर दलजीत सिंह की टीम को सौंप दी है। गली पड़ताल विभाग करेगा। आढ़ती और उसके ड्राइवर को पुलिस ने देर शाम छोड़ दिया गया है।

No comments: