इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतरी
शुजालपुर से ट्रेन के रिजर्व कोच में यात्रा कर रहे थे 11 यात्री
क्षतिग्रस्त कोच एस-1 में शुजालपुर का एक यात्री था सवार
यात्री का नाम अजय कुमार
अभी यात्री की स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं
रेलवे स्टेशन पर हेल्प डेस्क शुरू की गई
हेल्पलाइन नंबर 07360-245131
देवास
इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतरी
BJP राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने जताया शोक
कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट कर जताया दुख
हादसे से मन हताहत है
इस भीषण हादसे के ग्रास बने सभी लोगों को अश्रुपूरित श्रद्धांजली
सिंगरौली
मिट्टी की खदान घसकने से 2 बच्चों की मौत
बच्चे के उम्र 4 और 3 साल
बकरी चराने गए थे दोनों बच्चे
चितरंगी के नौगई गांव की घटना
भोपाल
इंदौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतरी
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिए निर्देश
कलेक्टर, एसपी छतरपुर को दिए निर्देश
दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव दल भेजने के दिए निर्देश
डॉक्टर, राहत सामग्री के साथ भेजने की व्यवस्था की
CEO चंद्रमोहन ठाकुर, ASP नीरज पांडे, SDM रवींद्र चौकसे
थोड़ी ही देर में दल के साथ होंगे रवाना
इंदौर
पूर्वोत्तर संस्कृति अध्यक्ष जगदीश ठाकुर पहुंचे इंदौर रेलवे स्टेशन
रेलवे के अधिकारियों से हुई गहमा-गहमी
उनका आरोप अधिकारी नही कर रहे सहयोग
भोपाल
कानपुर से भोपाल की ओर आने वाली गाड़ियां डायवर्ट
डायवर्टेड रास्ते से पहुंचेंगी भोपाल
11016 वाया इलाहाबाद-मानिकपुर-बांदा-झांसी
12104 वाया कानपुर-बांदा-झांसी
12511 वाया कानपुर-बांदा-झांसी के रास्ते पहुंचेगी भोपाल
इटारसी
चैन्नई-लखनऊ एक्सप्रेस रद्द
आज नहीं आएगी इटारसी
कानपुर में रेल हादसा होने की वजह से किया रद्द
भोपाल - इंदौर-पटना एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतरी
भोपाल मंडल से बैठे यात्रियों की संख्या
A1-10,B1-7,B3-26,S7-4,S8-8,S6-5
S5-9,S4-4,S3-7,S2-1,S1-3
S10-11,S11-18,S12-13,S9-10
उज्जैन
इन्दौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतरी
उज्जैन से ट्रेन में 150 लोग हुए थे सवार
AC कोच में 21 और
स्लीपर में 110 यात्री
22 यात्री कर रहे थे वेटिंग में सफर
देवास
इन्दौर-पटना एक्सप्रेस पटरी से उतरी
देवास से 39 लोग हुए थे ट्रेन में सवार
32 लोग स्लीपर और 7 लोग एससी कोच में कर रहे थे सफर
सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
इंदौर-पटना एक्सीडेंट पर जताया दुख
सभी परिवारों को साहस रखने के लिए कहा
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
सभी घायलों के लिए की प्रार्थना
सुरेश प्रभु को कहा खुद मामले की जांच करे
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
इंदौर-पटना एक्सप्रेस में मरे लोगों के लिए जताया दुख
सभी परिवारों को हिम्मत रखने को कहा
No comments:
Post a Comment