Friday, September 2, 2016

क्राइम ब्रांच ने शुरू की संदीप कुमार सेक्स स्कैंडल की जांच, ACB में भी शि‍कायत

अश्लील सीडी कांड में फंसे AAP विधायक संदीप कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है. क्राइम ब्रांच सीडी की सत्यता की जांच में जुट गई है. मामले से जुड़े लोगों से पूछताछ की जाएगीइससे पहले बीजेपी ने संदीप कुमार के साथ-साथ केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा और वकील विवेक गर्ग ने एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) में AAP के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
संदीप कुमार के खिलाफ ACB में केस दर्ज करने की मांग
बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा और वकील विवेक गर्ग ने संदीप पर सेक्स रैकेट चलाने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है. बीजेपी विधायक ने ACB से अपनी शिकायत में कहा कि संदीप कुमार ने भ्रष्टाचार कर करोड़ों रुपये जमाकर उसे अमेरिका खर्च किया. इसके लिए बीजेपी विधायक RTI के जरिए मिले सबूत का हवाला दे रहे हैं. बीजेपी विधायक ने शिकायत में मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को भी सह अभियुक्त बनाया है. इसके पीछे शिकायतकर्ताओं की दलील है कि केजरीवाल सबकुछ जानते हुए संदीप के अपराध को दबाया रखा, जो एक अपराध है.

No comments: